26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस ने शुरू किया अभियान, मची खलबली.

अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस ने शुरू किया अभियान, मची खलबली.

मेन रोड के फुटपाथ पर सामान रखने वालों की बनी सूची, जारी होगा नोटिस भुरकुंडा. वर्षों से जारी भुरकुंडा मेन रोड जाम की समस्या से अब लोगों को राहत मिल सकती है. इस बार पुलिस ने कथनी के साथ करनी को शामिल किया है. एक माह पूर्व एसडीपीओ के नेतृत्व में मेन रोड से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया था. उस वक्त लोगों को इस संबंध में सख्त हिदायत दी गयी थी. इसके बाद सप्ताह भर भुरकुंडा बाजार जाम मुक्त रहा. बाद में फिर से जाम लगने लगा. इसकी शिकायत लगातार एसडीपीओ गौरव गोस्वामी को मिल रही थी. इसके बाद उनके निर्देश पर भुरकुंडा पुलिस ने मंगलवार को अभियान चलाया. एसआइ अविनाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने फुटपाथ पर सामान लगाने वाले 50 से अधिक दुकानदारों को चिन्हित कर उनका नाम सूचीबद्ध किया. जहां-तहां वाहन खड़ा करनेवाले लोगों को भी चेतावनी दी गयी. अविनाश कुमार ने बताया कि बार-बार हिदायत देने के बाद भी कुछ लोग अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इससे जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. सूचीबद्ध दुकानदारों को नोटिस जारी किया जायेगा. जहां-तहां वाहन खड़ा करने पर चालान भी काटा जायेगा. अभियान के दौरान कई दुकानदार आनन-फानन में फुटपाथ से सामान हटाते भी देखे गये. जाम में अक्सर फंसती है एंबुलेंस : भुरकुंडा बाजार मेन रोड के जाम में अक्सर एंबुलेंस भी घंटों तक फंसी रहती है. दरअसल, फोरलेन पर होनेवाले एक्सीडेंट में तत्काल मरीज को नजदीकी सीसीएल अस्पताल लाया जाता है, जिसका रास्ता भुरकुंडा बाजार होकर है. इसके अलावा सीसीएल अस्पताल से मरीजों को सदर अस्पताल रामगढ़ या रांची रेफर करने के बाद एंबुलेंस को इसी रास्ते से जाना पड़ता है. इसके कारण हर रोज एंबुलेंस का कई बार आना-जाना होता है. दुकानदारों की मनमानी का खामियाजा गंभीर रूप से घायल व बीमार मरीज की जान पर बन आती है. इसलिए भुरकुंडा बाजार मेन रोड को जाम मुक्त करने की आवाज लगातार उठ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel