चितरपुर. चितरपुर प्रखंड के सुकरीगढ़ा लारी स्थित डॉ एस राधाकृष्णन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सभागार में मंगलवार को शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के स्थापना दिवस पर कार्यशाला हुई. इसमें चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास की जानकारी दी गयी. मुख्य अतिथि शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रदेश संयोजक महेंद्र कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि जिला संयोजक डॉ संजय प्रसाद सिंह, महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव संजय कुमार प्रभाकर, पूर्व सचिव, भारत विकास परिषद डॉ सुशील कुमार, प्राचार्य डॉ सुशील कुमार उपाध्याय, मनोज कुमार झा थे. मुख्य अतिथि ने कहा कि पुरुषार्थ द्वारा व्यक्ति का चरित्र निर्माण होता है. मुख्य वक्ता डॉ संजय प्रसाद सिंह ने भारत की संस्कृति विरासत की बात को बताया. मंच संचालन प्राचार्य सुशील कुमार उपाध्याय व धन्यवाद ज्ञापन सुलेखा कुमारी ने दिया. मौके पर मो परवेज अखतर, नयन कुमार मिश्रा, अशोक राम, इंदु कुमारी झा, सुप्रिया बर्मन, मुरारी कुमार दुबे, सुलेखा कुमारी, वरुण कुमार, नंदलाल कुमार, श्रेया गुप्ता, बबलू कुमार, दिनेश कुमार, दीप्ति लकड़ा, पवन कुमार, पंकज करमाली, वायरलेस मुंडा, उमेश कुमार, निर्मल महतो, कपिल कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है