22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंडरपास पथ नहीं होने से पटरी पार कर आते-जाते हैं कुरसे के ग्रामीण

अंडरपास पथ नहीं होने से पटरी पार कर आते-जाते हैं कुरसे के ग्रामीण

:::::कुरसे चौक के समीप प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन महावीर प्रसाद, भदानीनगर. कुरसे चौक के समीप प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में लोगों ने पंचायत में व्याप्त समस्याओं को खुल कर रखा. इसमें कुरसे रेलवे लाइन पर अंडरपास मार्ग व सड़क की समस्या को सबसे बड़ी समस्या बतायी. लोगों ने पानी व स्ट्रीट लाइट की समस्याओं को भी रखा. वीरेंद्र यादव ने बताया कि बरकाकाना-पतरातू रेलवे लाइन पर कुरसे में अंडरपास पथ नहीं रहने के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इस लाइन से विद्यार्थी, मजदूर, किसान, सब्जी विक्रेता सभी आना-जाना करते हैं. उन्होंने बताया कि अंडरपास पथ निर्माण के लिए डीआरएम से आश्वासन मिलने के बाद भी अभी तक निर्माण कार्य नहीं हुआ है. इससे ग्रामीण नाराज हैं. अंडरपास का निर्माण जल्द होना चाहिए : राजकपूर सिंह ने बताया कि पंचायत में श्मशान घाट जाने के लिए रास्ता नहीं है. बरसात में काफी परेशानी होती है. श्मशान घाट में शेड भी नहीं है. श्मशान घाट मार्ग व शेड निर्माण की मांग की है. कार्यक्रम में लोगों ने प्रभात खबर की इस मुहिम की सराहना की. मौके पर अरुण बेदिया, बीके सिंह, सुमित कुमार, आशीष सिंह, जगदीश मुंडा, सुरेंद्र ठाकुर, भीम सिंह, राजेंद्र मुंडा, पूनम देवी, सुरेंद्र ठाकुर, बसंती देवी, कविता देवी उपस्थित थे. हर साल बह जाती है पुलिया : राणा प्रताप सिंह ने कहा कि कुरसे नाला पर बनी पुलिया बरसात में हर साल बह जाती है. इसके कारण बलकुदरा, गेगदा, सियारीटाला आदि गांवों से संपर्क टूट जाता है. एक-दूसरे गांव में आने-जाने के लिए ग्रामीणों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. चौक-चौराहे पर नहीं है स्ट्रीट लाइट : पूर्व मुखिया रामदास बेदिया ने कहा कि गांवों में किसी भी चौक-चौराहे पर स्ट्रीट लाइट नहीं है. बरसात में सांप, बिच्छू, कीड़े-मकोड़े का डर रहता है. पंचायत में पानी की है समस्या :दिनेश सिंह व हरिचरण करमाली ने कहा कि पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा ग्रामीण योजना के तहत पेयजल की नियमित आपूर्ति नहीं होती है. इसके कारण काफी परेशानी होती है. कई चापानल खराब है. शिकायत करने पर भी चापानल ठीक नहीं किया जा रहा है. सीएसआर से नहीं हो रहा काम : लीलावती देवी ने कहा कि राजस्व गांव होने के बाद भी सीसीएल सीएसआर के तहत विकास कार्य नहीं हो रहा है. विकास कार्य के प्रति सीसीएल मुंह फेरे हुए रहता है. गांव का डेवलपमेंट बाधित हो गया है. घरों में पड़ गयी है दरार : बबीता देवी ने कहा कि बलकुदरा खदान में लगातार हेवी ब्लास्टिंग होती है. इसके कारण लगभग सभी घरों में दरार पड़ गयी है. कहा कि कर्ज लेकर घर बनाया था. हेवी ब्लास्टिंग से कलेजा कांप जाता है. नहीं है उप स्वास्थ्य केंद्र : प्रमीला देवी ने कहा कि पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र नहीं है. बीमार पड़ने पर पतरातू प्रखंड मुख्यालय या फिर भुरकुंडा अथवा रामगढ़ जाना पड़ता है. इसमें खास कर गर्भवती महिलाओं को ज्यादा दिक्कत होती है. नशे की गिरफ्त में है युवक : भोगेंद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र के किशोर व युवा नशे की गिरफ्त में हैं. उन्होंने पुलिस-प्रशासन से इसमें हस्तक्षेप करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel