वरीय संवादादाता
रामगढ़. रामगढ़ में रविवार को प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें पांच सौ से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. विद्यार्थी मेडल ले रहे थे, तो अभिभावकों की आंखों से खुशी के आंसू छलक रहे थे. ब्रह्मर्षि धर्मशाला में जिले भर के जैक, सीबीएसइ, आइसीएसइ 10वीं व 12वीं में उत्कृष्ट करने वाले विद्यार्थी पहुंचे थे. सभी को रामगढ़ जिले के एसपी अजय कुमार, डीएफओ नीतीश कुमार, डीडीसी आइएस अधिकारी आशीष अग्रवाल, आइपीएस अधिकारी पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी, लघु उद्योग भारती के प्रांतीय अध्यक्ष विजय मेवाड़, जिंदल स्टील एंड पावर के प्रतिनिधि रामेश्वर गोप, समाजसेवी तिलकराज मंगलम, फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित साहू, ब्रह्मर्षि समाज के अध्यक्ष रवींद्र शर्मा ने मेडल व प्रमाण पत्र दिया. कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों भी आये थे. विद्यार्थियों में उत्साह व उमंग के साथ सम्मानित होने की इच्छा जगजाहिर हो रही थी. विद्यार्थियों को जब मंच पर बुलाया जा रहा था, तो अभिभावक इस क्षण को मोबाइल में कैद कर रहे थे. सम्मानित होने वाले सभी विद्यार्थियों को अतिथियों ने मेडल व प्रमाण पत्र का वितरण किया. तालियों की गड़गडाहट के साथ विद्यार्थी मेडल व प्रमाण पत्र ले रहे थे. मौके पर गणेश वंदना नृत्य अंकिता अग्रवाल ने प्रस्तुत किया.समारोह के थे मुख्य प्रायोजक :
सम्मान समारोह में टाइटल प्रायोजक शारदा यूनिवर्सिटी, मुख्य प्रायोजक मानव रचना, पावर्ड बाई उषा मार्टिन, एजुकेशनल पार्टनर बायोम, यूनिवर्सिटी पार्टनर आइसीएफएआइ यूनिवर्सिटी, प्रायोजक अनएकेडमी, नॉलेज पार्टनर मेंटर एडुसर्व, प्रायोजक साई नाथ यूनिवर्सिटी, मेडल प्रायोजक गोल के प्रतिनिधियों ने भी विद्यार्थियों को शैक्षणिक क्षेत्र में संस्थानों की भूमिका व सहयोग की जानकारी दी. हर क्षेत्र में पढ़ाई व प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को कई टिप्स दिये. समाजसेवी दिनेश सिंह ने भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया. मौके पर रांची प्रभात खबर ब्रांड के अंकित तिग्गा समेत प्रभात खबर की टीम मौजूद थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है