27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समिति में हिस्सा पूंजी 10 करोड़ करने का प्रस्ताव पारित

समिति में हिस्सा पूंजी 10 करोड़ करने का प्रस्ताव पारित

13 आर-1: आम सभा में जानकारी देते सचिव व मौजूद लोग रामगढ़. सीसीएल कर्मचारी सहकारी साख सहयोग समिति लिमिटेड, बरकाकाना के हिस्सा पूंजी में संशोधन के लिए रविवार को सामुदायिक भवन, नयानगर में आम सभा हुई. आम सभा के लिए साख समिति के 242 सदस्यों ने पदेन अध्यक्ष व अवैतनिक सचिव को आवेदन दिया था. आम सभा में पदेन अध्यक्ष की अनुपस्थिति में संस्था के सदस्यों ने सर्वसम्मति से सभा के लिए कार्यकारिणी सदस्य बिहारी मुंडा को अध्यक्ष मनोनीत किया. संस्था सचिव उदय प्रताप नारायण सिंह ने हिस्सा पूंजी में संशोधन करने का प्रस्ताव लाया. संशोधन के तहत हिस्सा पूंजी को 80 लाख से बढ़ा कर 10 करोड़ करने का प्रस्ताव संस्था के सदस्यों के बीच रखा. इसमें संस्था के सदस्यों द्वारा हाथ उठा कर संशोधन को पारित करने पर अपनी सहमति दी. इसके बाद हिस्सा पूंजी को 10 करोड़ करने के प्रस्ताव को पारित कर दिया गया. सचिव श्री सिंह ने कहा कि हिस्सा पूंजी संशाेधन में हुई वृद्धि का लाभ सदस्यों को मिलेगा. इस दौरान सदस्यों ने कई आशंका को लेकर अपने-अपने विचार रखे. मौके पर भरत विश्वकर्मा, अरुणा देवी, महेंद्र राम बेदिया, आनंद श्रीवास्तव, मदन प्रसाद, संतोष कुमार, अनुज कुमार, अनुज भूषण, दिलेंद्र सिंह, नेपाल विश्वकर्मा, उपेंद्र दुबे, दीपक शर्मा, मुजफ्फर हुसैन, बालदेव राम, मनोज बारा, तेतरी देवी, मालती कुमारी, मंजू देवी, गुरमीत कौर, राखी कुमारी, सुगन कुमारी, मो तहमीद, मो जब्बार, मो वसीम, मो रफीक, विजय महतो, प्रतिमा सिंह, मो मजिबुल्ला, संजीत गुप्ता, कुमार विक्रम, नेहा कुमारी, रामलाल गोप, धीरेंद्र पाठक, सुरेश उरांव, सुजीत साहू, मनोज, महेश प्रसाद, अमित कुमार, राजेश उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel