चितरपुर. चितरपुर के शिवालय रोड स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर में हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के सौजन्य से बुधवार को हनुमान जी की पंचमुखी प्रतिमा उपलब्ध करायी गयी. रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल प्रतिमा लेकर मंदिर पहुंचे. पुजारी नीरज तिवारी ने प्रतिमा की आरती की. इसके बाद प्रतिमा को मंदिर के अंदर रखा गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि महायज्ञ के आयोजन के साथ प्रतिमा की स्थापना की जायेगी. सांसद प्रतिनिधि श्री जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग सांसद धर्म-संस्कृति और सभ्यता को संजो कर रखने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यों में समाज के लोगों को बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. सामाजिक और धार्मिक कार्यों को बढ़ावा देने के लिए सांसद श्री जायसवाल हमेशा तत्पर हैं. इससे पूर्व, यहां प्रतिमा पहुंचने पर आतिशबाजी की गयी. मौके पर चंद्रशेखर चौधरी, चंद्रशेखर पटवा, पीएन सिंह, मुकेश यादव, सिकंदर, खिलेश्वर लहरी, सुरेश रजक, राकेश कुमार, दिलीप, नदुल, करण वर्मा, सुकर, पारस कुमार, अरविंद लहरी, मिथुन लहरी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है