26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी मिलकर कदम उठायें : केबी सिंह

पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी मिलकर कदम उठायें : केबी सिंह

भुरकुंडा. विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर मंगलवार को जेएसपीएल पतरातू में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसके तहत 101 पौधे लगाये गये. कार्यक्रम की शुरुआत प्लांट हेड केबी सिंह ने पौधरोपण कर की. श्री सिंह ने कहा कि आज का दिन हमें हमारी उस धरती मां की याद दिलाता है, जो हमें जीवन, जल, वायु व अन्न प्रदान करती है. आज उसी धरती पर ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण संकट गहराता जा रहा है. यह समय है जब हम सबको मिलकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति गंभीर कदम उठाने होंगे. श्री सिंह ने कहा कि कंपनी हमेशा से अपने सामाजिक व पर्यावरणीय उत्तरदायित्वों को गंभीरता से निभाती रही है. हम न केवल उत्पादन के क्षेत्र में उत्कृष्टता लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, बल्कि पर्यावरणीय संतुलन बनाये रखने के लिए भी सतत प्रयास करते हैं. इस अवसर पर जिंदल फाउंडेशन ने भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया. इसमें राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बलकुदरा में बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता व महिला उत्पादक समूह मतकमा के साथ जैविक खाद बनाने का प्रशिक्षण शामिल हैं. मौके पर महाप्रबंधक संतोष कुमार, आरडी शर्मा, सुभाष शरण, प्रवीण कुमार, डी साहू, शंभु दास, अभय सिंह, कुमार राहुल, डॉ संजीव, जयंत गोखले, अशोक सिंह, राजीव रंजन उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel