गिद्दी. डीडीएमएस (खनन) रांची के ए मोहम्मद ने पर्याप्त रोशनी नहीं रहने की वजह से गुरुवार रात से गिद्दी परियोजना में उत्पादन कार्य पर रोक लगा दिया है. प्रबंधन उनके निर्देश का पालन कर रहा है. जानकारी के अनुसार, पिछले दिन डीडीएमएस ने गिद्दी माइंस का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान उन्होंने खदान में पर्याप्त रोशनी की कमी पायी थी. इसके बाद डीडीएमएस ने गिद्दी कोलियरी प्रबंधन को पत्र दिया है. उनके निर्देश के तहत शाम छह बजे से लेकर सुबह छह बजे तक उत्पादन कार्य रोक दिया है. कोलियरी प्रबंधन ने कहा कि खदान में रोशनी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण डीडीएमएस ने यह निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है