गिद्दी.
सिरका बुधबाजार में पेयजल की अवैध पाइप लाइन काटने के दौरान कई लोगों ने रामगढ़ पुलिस व सुरक्षाकर्मियों का विरोध किया. लोगों ने गाली गलौज भी की. स्थिति को देखते हुए रामगढ़ पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षाकर्मियों को वहां से हटना पड़ा. जानकारी मिली है कि सिरका बुधबाजार से होकर जीएम ऑफिस व जीएम कॉलोनी के लिए पेयजल की पाइप लाइन गुजरी है. आरोप है कि सिरका बुधबाजार के कई लोगों ने पाइप लाइन में अवैध कनेक्शन कर लिया है, जिसके कारण जीएम कॉलोनी में पिछले दो-तीन माह से सुचारूपूर्वक पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है. इसके मद्देनजर रामगढ़ पुलिस के पदाधिकारी तथा अरगड्डा क्षेत्र व सिरका के कई सुरक्षाकर्मी गुरुवार दिन के 12.30 बजे सिरका बुधबाजार पहुंचे और अवैध कनेक्शन हटाने लगे. 10-20 अवैध कनेक्शन हटाया गया. इसी दौरान सिरका बुधबाजार के कई लोग वहां जुट गये और जमकर विरोध करने लगे. स्थिति को भांपकर रामगढ़ पुलिस व सुरक्षाकर्मी वहां से हट गये. सिरका बुधबाजार के कांग्रेसी नेता समसूद खान ने कहा कि सिरका बुधबाजार के लोगों को 40 साल से पानी मिल रहा है. बिना सूचना दिये पाइप लाइन काटा गया है, वह गलत है. आठ किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को सीसीएल कंपनी पानी, बिजली मुहैया कराती है. तो यहां पर लोगों को पानी से वंचित क्यों किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आठ माह पहले क्षेत्रीय प्रबंधन से वार्ता हुई थी, लेकिन उस वार्ता को भी प्रबंधन अमल में नहीं ला रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है