रामगढ़. राधा गोविंद विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में स्वागत सह अभिनंदन समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बीएन साह ने की. मुख्य अतिथि समाजसेवी संजीव बेदिया, विश्वविद्यालय सचिव प्रियंका कुमारी, प्रति कुलपति प्रो रश्मि, कुलसचिव प्रो निर्मल कुमार मंडल, डॉ संजय कुमार, प्रो अशोक कुमार, अजय कुमार, गौरव कुमार, संतोष कुमार, शंकर कुमार, बिट्टू कुमार, पीयूष उपस्थित थे. स्वागत भाषण परीक्षा नियंत्रक प्रो अशोक कुमार ने दिया. कुलाधिपति बीएन साह ने कहा कि अपने जीवन में सफलता के लिए सकारात्मक सोच, माता-पिता और गुरुजनों का आशीर्वाद जरूरी है. संजीव बेदिया ने कहा कि शिक्षा संस्कार का मंदिर है. इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया. संचालन शिक्षा विभाग के डॉ रंजना पांडेय व डॉ अमरेश कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है