रामगढ़. पूर्व मध्य रेल हाजीपुर जोन की प्रिंसिपल चीफ कॉमर्शियल मैनेजर (पीसीसीएम) इंदु रानी ने गुरुवार को बरकाकाना रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. रेल अधिकारी पटना-रांची वंदे भारत से विभिन्न विभागाध्यक्षों के साथ स्टेशन पहुंची थीं. बरकाकाना पहुंचने पर स्टेशन मैनेजर पीके गांगुली ने अधिकारियों का अभिनंदन किया. पीसीसीएम सहित अन्य अधिकारियों ने स्टेशन, प्लेटफॉर्म, गेस्ट हाउस, कंट्रोल ऑफिस, गुड्स शेड, ओल्ड सीक लाइन बरकाकाना साइडिंग सहित विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया. उन्होंने प्लेटफॉर्म की साफ-सफाई, फुट ओवरब्रिज व क्रू लॉबी का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में रेल अधिकारी ने अमृत भारत योजना के तहत चल रहे रेलवे स्टेशन के कार्य का भी जायजा लिया. उन्होंने पार्किंग एरिया, यात्री सुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्था व परिचालन पर विचार करते हुए आवश्यक निर्देश दिया. मौके पर एडीआरएम ऑपरेशन विनीत कुमार, सीनियर डीसीएम धनबाद मो इकबाल, डीटीएम बरकाकाना राजहंस कुमार सिंह, एसएम पीके गांगुली, अमरजीत तिर्की, दिलीप कुमार, रवि कुमार, अनिल कुमार, किशोर कुमार, रजनीश कुमार, जीएस एके मिश्रा, एएन प्रजापति उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है