23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलकर्मियों के हितों के लिए संघर्ष करने का दुहराया संकल्प

रेलकर्मियों के हितों के लिए संघर्ष करने का दुहराया संकल्प

बरकाकाना. भारत के सबसे पुराने संगठन का महत्वपूर्ण हिस्सा होने का हमें हमेशा गर्व रहेगा. इस संगठन ने न केवल तत्कालीन अंग्रेजी हुकूमत की मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध किया, बल्कि आजादी के बाद भी भारत सरकार के समक्ष मजदूर हितों के लिए संघर्ष और आंदोलन जारी रखा. उक्त बातें इसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज्याउद्दीन ने इसीआरकेयू बरकाकाना शाखा कार्यालय में एआइआरएफ के 101 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में कही. मौके पर उनके साथ एआइआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा व अन्य रेलकर्मियों ने केक काट कर एक दूसरे को बधाई दी. ओपी शर्मा ने कहा कि इस संगठन ने अपनी विवेकपूर्ण नीतियों से भारत में रेल मजदूर आंदोलन का नया इतिहास लिखा है.

आतंकवादी हमले की निंदा की : यूनियन के पदाधिकारियों व रेल कर्मचारियों ने आतंकवादी हमले की निंदा की. यूनियन ने आतंकवादी घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाल कर विरोध दर्ज किया. वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकवादियों से बदला लेने की बात कही. मौके पर सचिव महेंद्र प्रसाद महतो, वकील खान, कमल किशोर, सरजू प्रसाद, रणधीर प्रसाद, मुकेश लाल, आरके प्रसाद, डीके नायक, संजय कुमार, अमर यादव, बिपिन, विक्रम कुमार, सादाब आलम, अशोक सिंह, ईश्वर, मुकेश चौधरी, नारायण, रामचंद्र प्रसाद, जितेंद्र कुमार, अमितेश शुक्ला, बैजनाथ, रणविजय, राजकुमार, राकेश रंजन सिंह उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel