भुरकुंडा. भुरकुंडा रिवर साइड निवासी पूर्व सीसीएलकर्मी रामसुंदर सिंह के छोटे पुत्र शशिकांत सिंह उर्फ छोटू (35) की मौत राजस्थान में हो गयी. उसका शव स्थानीय पुलिस ने कपासन क्षेत्र के गंगारामजी का खेड़ा के पास रेलवे ट्रैक से करीब 20 फीट की दूरी पर बरामद हुआ. मृतक का चेहरा क्षत-विक्षत था. स्थानीय पुलिस ने शव के समीप बरामद मोबाइल से उसके पिता से संपर्क कर मामले की जानकारी दी. शव को चितौड़गढ़ शवगृह में रखा गया है. शव की स्थिति देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी मौत तीन-चार दिन पहले हुई होगी. इधर, पिता ने बताया कि शशिकांत काम की तलाश में वहां के दरीबा माइंस गया था, लेकिन उसे काम नहीं मिला. इसके बाद वह 12 अप्रैल को घर लौटने के लिए निकला था. सूचना मिलने के बाद परिजन राजस्थान के लिए रवाना हो गये हैं. शशिकांत अखिल विद्यार्थी परिषद व भाजपा का सक्रिय सदस्य था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है