रजरप्पा. चार दिनों से हो रही बारिश के कारण रजरप्पा मंदिर स्थित दामोदर-भैरवी नदी उफान पर है. दोनों नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. इसके कारण नदी किनारे स्थित सैकड़ों दुकानों में पानी भरा हुआ है. इससे दुकानदारों को काफी क्षति हुई है. बारिश के बावजूद शुक्रवार को श्रद्धालु रजरप्पा मंदिर पहुंचे और मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा की. उधर, दामोदर-भैरवी संगम स्थल में उफान देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. नये पुल पर खड़े होकर लोग इस विहंगम दृश्य के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. बारिश के कारण क्षेत्र के कई जगहों पर पेड़-पौधे, बिजली के तार, चहारदीवारी व मकान के गिरने की सूचना है. शुक्रवार को लगातार कई घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है