24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राम मंदिर प्राण -प्रतिष्ठा के वार्षिकोत्सव पर राममय हुआ रजरप्पा

राम मंदिर प्राण -प्रतिष्ठा के वार्षिकोत्सव पर राममय हुआ रजरप्पा

चितरपुर. अयोध्या में हुए श्रीराम मंदिर प्राण -प्रतिष्ठा के प्रथम वार्षिकोत्सव रजरप्पा कोयलांचल क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान क्षेत्र के सभी मंदिरों में दिनभर जहां भक्ति गीत गूंजते रहे. विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी चितरपुर खंड द्वारा शिवालय मंदिर में सुबह में दीप प्रज्वलन, पूजा-अर्चना व हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया. शोभा यात्रा निकाली गयी. संध्या में मंदिर परिसर में रंगोली प्रतियोगिता, दीपोत्सव, प्रसाद वितरण सहित कई कार्यक्रम किये गये. रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम नंदनी ग्रुप, द्वितीय कविता ग्रुप, तृतीय स्थान बबीता ग्रुप को मिला. मौके पर प्रखंड संयोजक प्रीतम रजक रजक, गंगाजली देवी, अमित कुमार, राजेश कुमार, सुमित कुमार, राकेश कुमार, अनामिका श्रीवास्तव, मुस्कान शर्मा, रिंकी कुमार, बबीता कुमारी, कविता कुमारी, मधु गुप्ता मौजूद थे. रजरप्पा मंदिर में भी दीपक जलाया गया. हनुमान मंदिर में विशेष पाठ : चितरपुर बाजार टांड़ स्थित हनुमान मंदिर में भगवान श्रीराम व हनुमान की विशेष पूजा की गयी. वार्षिकोत्सव को लेकर मंदिर को फूलों और विद्युत सज्जा से आकर्षक रूप से सजाया गया था. यहां मंदिर समिति द्वारा हजारों लोगों के बीच खीर भोग व प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर मुकेश दांगी, मेहरू दांगी, पवन कुमार दांगी, प्रदीप दांगी, संतोष प्रजापति, जगदीश महतो, संजय दांगी, विकास प्रजापति, राकेश कुमार, पन्नालाल कुमार, सुंदर प्रजापति, निरंजन तिवारी शामिल थे. उधर, जवाहर रोड स्थित राम मंदिर परिसर में भी वार्षिकोत्सव मनाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel