चैनपुर. राज्य में अब पहले जैसी कोई व्यवस्था नहीं है. हेमंत सरकार सिर्फ लूट-खसोट की राजनीति कर रही है. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही. वे बुधवार को रांची से ललपनिया जाने के दौरान चैनपुर स्थित भाजपा प्रदेश युवा नेता पंकज साहा के आवास में कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 2014 से 2019 के बीच जिस रफ्तार से राज्य का विकास हुआ था, उससे अधिक तेजी से राज्य में भ्रष्टाचार बढ़ा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को धैर्य के साथ 2029 के विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ आने की बात कही. ग्रामीणों ने सोनडीहा के समीप बनाये जा रहे रेलवे ओवरब्रिज निर्माण में हो रहे विलंब से उन्हें अवगत कराया. उन्होंने रेलवे ओवरब्रिज मामले को लेकर दूरभाष से रामगढ़ उपायुक्त से बात कर अवगत कराया. इससे पूर्व, भाजपा कार्यकर्ताओं ने रघुवर दास का स्वागत किया. इस अवसर पर कामख्या प्रसाद, ज्ञानी महतो, उमेश प्रसाद साहू, श्रवण प्रसाद, पंकज साहा, धनंजय कुमार पुटुस, प्रेम कुमार, त्रिभुवन प्रसाद, रिंकू प्रसाद, अरविंद प्रसाद, विजय प्रसाद, पिंकू प्रसाद, संजय प्रसाद, राजेश महतो, फुलेश्वर प्रजापति, महावीर महतो, विरेंद्र प्रसाद, उत्तम पांडेय, सुरेश महतो, अवधेश प्रसाद, फुलेश्वर प्रसाद उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है