28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीवन में आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करें : अध्यक्ष

जीवन में आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करें : अध्यक्ष

चितरपुर. चितरपुर स्थित गर्ल्स उर्दू उच्च विद्यालय में रविवार को अंजुमन फरोग ए उर्दू रामगढ़ जिला इकाई व ऑल इंडिया टीचर्स एसोसिएशन ने सम्मान समारोह सह कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया. मुख्य अतिथि आइटा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सरफराज आलम व विशिष्ट अतिथि पार्षद सहला परवीन, बीस सूत्री अध्यक्ष जकाउल्लाह, मुखिया रेहाना खातून, तरन्नुम परवीन, उप प्रमुख अरशद उल्लाह थे. इस दौरान अतिथियों ने इंटर व मैट्रिक परीक्षा के सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया. बच्चों को कैरियर गाइडेंस से संबंधी विस्तृत जानकारी दी गयी. मुख्य अतिथि श्री आलम ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करें. निष्ठापूर्वक मेहनत करने से ही कामयाबी मिलती है. इस दौरान चितरपुर, गोला, दुलमी, मांडू, रामगढ़ व पतरातू प्रखंड के टॉप टेन में शामिल बच्चों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन आयोजन समिति के शाहनवाज खान ने किया. मौके पर डॉ गालिब नस्तर, हाजी रईस खान, मनोव्वर हुसैन, डॉ हैदर अली, इम्तियाज अहमद, दिलावर हुसैन, मुजाजुल हक, दानिश अयाज, मोकार्रम हयात, कारी आरिफ मौजूद थे.

इन्हें किया गया सम्मानित : कार्यक्रम में गुलशन परवीन, निशा शमीम, समन परवीन, तहसीन रबाब, मंतशा नौशाद, रहनुमा परवीन, फारिया फातमा, नफीसा नाज, आमरा उम्मी, सना आफरीन, हिना परवीन, अर्शी तमन्ना, सगुफ्ता नाज, तराना जहां सहित जिले के 220 बच्चों को सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel