रामगढ़. कोठार स्थित मुंडा ढाबा के सभागार में रामगढ़ प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिगंबर प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में मुख्य अतिथि रामगढ़ प्रखंड कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक सह प्रदेश सचिव धर्मराज राम ने कहा कि प्रत्येक माह में एक बार प्रखंड कमेटी के साथ बैठक करनी है. इस प्रखंड स्तरीय कांग्रेस की बैठक में संगठन को मजबूत बनाना है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर संगठन सृजन कार्यक्रम चलाया जा रहा है. मौके पर रामसेवक बेदिया को रामगढ़ मंडल अध्यक्ष बनाया गया है. कुंदरुकला पंचायत के राजरंजन बेदिया, दोहाकातू पंचायत के भुनेश्वर महतो, बारलौंग पंचायत के मो सलीम अंसारी को नियुक्त किया गया है. सभी को अपनी-अपनी कमेटी का विस्तार करने का निर्देश दिया गया है. चयनित पदाधिकारी एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, नौ महासचिव का चयन करेंगे. मौके पर रामगढ़ प्रखंड अध्यक्ष दिगंबर प्रसाद गुप्ता द्वारा सभी चयनित पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. मौके पर कादिर अंसारी, अजय करमाली, खेमन महतो, निर्मल मुंडा, रंजीत करमाली, अमीन अंसारी, छोटेलाल कुमार, रॉबिन मुंडा, मोतासिम अंसारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है