23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रपति के नाम सौंपा गया ज्ञापन

राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

चितरपुर. चितरपुर में शनिवार को वक्फ संशोधन एक्ट-2025 के विरोध में रैली निकाली गयी. इस दौरान चितरपुर ईदगाह मैदान से जुलूस होकर नीम टोला, इमाम बाड़ा, तिवारी टोला, मेन रोड, बाजार टांड़ होते हुए चितरपुर उच्च विद्यालय का मैदान पहुंचा. इसके बाद जुलूस सभा में तब्दील हो गया. चितरपुर जामा मस्जिद के पेशे इमाम मौलाना मुफ्ती सलाहुद्दीन मजाहिरी, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, दारूल कजा रामगढ़ के काजी कलीम उल्लाह मौजूद थे. मौलाना श्री मजाहिरी ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल हमारी शरीयत के खिलाफ है. वक्फ बोर्ड पर सरकार का फैसला हमें मंजूर नहीं है. सरकार इस काला कानून को वापस लें, अन्यथा हमारा विरोध प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा. कांग्रेस नेता श्री अनवर ने कहा कि लोकसभा और राज्य सभा में जो शक्ति है, उसके बदौलत गलत तरीके से वक्फ संशोधन बिल पास कराया गया है. आज लोकतांत्रिक तरीके से सड़क पर उतर कर लोग अपनी बातों को रख रहे हैं. सरकार को वक्फ संशोधन पर पुनर्विचार करना चाहिए. काजी कलीम ने कहा कि वक्फ बचाने के लिए अभियान और मुहिम चलाया जा रहा है. आजाद भारत से पहले भी वक्फ रहा है. इसे सरकार मिटाना चाह रही है, जो गलत है. सभा के बाद राष्ट्रपति के नाम चितरपुर सीआइ को ज्ञापन सौंपा गया. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का निंदा की गयी. मौके पर पार्षद शहला परवीन, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष जका उल्लाह, इंतेखाब आलम, अरशद उल्लाह, तरन्नुम परवीन, रेहाना परवीन, संजीदा परवीन, जीशान उल्लाह, यूसुफ मजहर, सनाउल्लाह, जाहिद अहमद, अनीस खान, हाफिज निशात, दिलावर खान, मौलाना सैयद आजम, अब्दुल हकीम, तनवीर आलम, तौकीर अहसन खान, तलहा अकबर, हाफिज अमान, मौलाना इमरान, कारी मुजीब उल्लाह, हाफिज इरफान, मौलाना तौहीद, सबीउल्लाह, सलीम अंसारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel