21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भगवान राम- लक्ष्मण और माता जानकी की निकली रथ यात्रा, उमड़े श्रद्धालु

भगवान राम- लक्ष्मण और माता जानकी की निकली रथ यात्रा, उमड़े श्रद्धालु

कुजू. मांडू प्रखंड अंतर्गत छोटकी डुंडी पंचायत के छोटकी डुंडी गांव में शुक्रवार को भगवान राम, लक्ष्मण और माता जानकी की रथ यात्रा निकली. रथ यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में मांडू विधायक तिवारी महतो एवं विशिष्ट अतिथि कुजू ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह थे. श्रद्धालुओं ने गाजे -बाजे और देवी -देवताओं के जयघोष के साथ उन्हें रथ पर सवार कर किया. रथ को खींच कर ठाकुरबाड़ी से मौसीबाड़ी पहुंचाया गया. यहां भगवान राम, लक्ष्मण और माता जानकी सात दिन तक विश्राम करने के बाद आठवें दिन ठाकुरबाड़ी से मौसीबाड़ी पहुंचेंगे. इसके बाद उन्हें पूजा के बाद स्थापित किया जायेगा. इससे पूर्व, समिति ने मौसीबाड़ी मंदिर में पूजा का आयोजन किया. पुरोहित सत्यदेव पांडेय, पंडित महेंद्र तिवारी, मुकेश तिवारी, संतोष पांडेय, शशिकांत पांडेय, यीशु पांडेय, शिवा पांडेय ने यजमान वीरू महतो, ठाकुरदास महतो, रामसेवक महतो, शोभा महतो, भीम महतो, अरुण कुमार महतो, महेंद्र करमाली, हरिश्चंद्र महतो, रामजी महतो से राम, लक्ष्मण, माता जानकी, लड्डू गोपाल एवं अन्य देवी -देवताओं को सिंहासन पर बैठाया. ठाकुरबाड़ी में यज्ञ, हवन एवं महाभोग आदि धार्मिक अनुष्ठान कराये गये. इसके बाद देवी -देवताओं को रथ पर बैठा कर रथ यात्रा शुरू करायी गयी. इधर, रथ पूजा को लेकर मेला का आयोजन किया गया. मौके पर कुंटू बाबू, धनंजय कुमार पुटूस, अमित सिन्हा, अनमोल सिंह, पीयूष चौधरी, शत्रुघ्न प्रसाद, राजेश, आशेश्वर कुमार, राजेश महतो, मुकेश कुमार, गणेश महतो, पंकज करमाली मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel