चितरपुर. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के बड़कीपोना स्थित पोना पर्वत धाम में शुक्रवार को रथ द्वितीय के अवसर पर रथ यात्रा निकाली गयी. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल व विशिष्ट अतिथि रामगढ़ विधायक ममता देवी, जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने किया. सांसद श्री जायसवाल ने कहा कि पोना पर्वत धाम को शीघ्र ही पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. धाम तक पहुंचने के लिए सड़क का निर्माण और विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ किया जायेगा. यहां प्रतिवर्ष मेला का आयोजन होता है. पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने से इस क्षेत्र का भी विकास होगा. विधायक ने कहा कि पोना पर्वतधाम आस – पास क्षेत्र के लिए आस्था का केंद्र है. यहां रथ यात्रा के मौके पर हजारों लोग पहुंच कर भगवान से आशीर्वाद लेते हैं. इस दौरान यहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, सुभद्रा की पूजा कर उनका आशीर्वाद लिया. सर्वप्रथम सुबह छह बजे श्रृंगार पूजा की गयी. इसके बाद चक्षुदान और शाम को भगवान जगन्नाथ के साथ बलभद्र और सुभद्रा को सिंहासन रूपी रथ पर विराजमान कर उनकी पूजा कर रथ यात्रा निकाली गयी. इसके बाद भक्तों ने भगवान को मौसीबाड़ी पहुंचाया. पूजा का कार्य रजरप्पा स्थित लुगू आश्रम के आचार्य राम शरण गिरि बाबा ने किया. रथ यात्रा को लेकर यहां मेला का भी आयोजन किया गया. मौके पर चंद्रशेखर चौधरी, रमेश दांगी, पंसस शंभू कुमार, प्रदीप कुमार, कन्हैया महतो, उमेश कुमार, नेमचंद राम दांगी, होनी महतो, सूरज कुमार, अजय कुमार, तुलेश, दिनेश कुमार, रमेश कुमार, सचिन कुमार, रमेश दांगी, अजय कुमार, ईश्वर कुमार, बसंत कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है