रामगढ़. रामगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण कुमार सिन्हा ने रातू रोड ओवरब्रिज को जोड़ने वाले मार्ग का नाम पूर्व सांसद स्व ज्ञान रंजन के नाम पर रखने की मांग की. उन्होंने कहा कि स्व ज्ञान रंजन ने अलग झारखंड राज्य निर्माण आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभायी थी. ज्ञानरंजन ने उनके साथ-साथ सावना लकड़ा, केशव महतो कमलेश, गुलफान मुजबी, स्व सत्येंद्र जायसवाल, आभा सिन्हा, सरफराज अहमद, प्रतिभा पांडे, स्व अरुण पांडे, स्व आरपी राजा, मंजूर अहमद अंसारी, सत्यदेव तिवारी, प्रदीप तुलस्यान, शैलेश सिन्हा, के साव, भीम साव, ब्रजकिशोर गांधी सहित अन्य साथियों के साथ मिल कर लगातार आंदोलन किया था. उन्होंने कहा कि पटना सचिवालय घेराव के दौरान अलग झारखंड राज्य की मांग को लेकर प्रदर्शन करने के समय पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. इसमें कई लोग घायल हो गये थे. स्व ज्ञान रंजन ने झारखंड राज्य की आवश्यकता को समय रहते समझा व उसके लिए संघर्ष किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को चाहिए कि वह इस मार्ग का नामकरण स्व ज्ञान रंजन के नाम पर कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है