रामगढ़. राष्ट्रीय जनता दल रामगढ़ जिला इकाई की बैठक होटल सत्कार में रविवार को हुई. बैठक में सत्र 2025-28 के संगठनात्मक चुनाव तैयारी पर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रदेश महासचिव आबिद अली ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रदेश उपाध्यक्ष गिरधारी गोप, सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रदेश सचिव योगेंद्र यादव उपस्थित थे. बैठक में रामगढ़ के सभी छह प्रखंड व एक नगर परिषद के लिए प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी व सहायक प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी के नामों का प्रस्ताव रखा गया. इन नामों की घोषणा बाद में रामगढ़ जिला निर्वाचन पदाधिकारी व सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद यादव द्वारा की जायेगी. संचालन रामगढ़ जिला अध्यक्ष मो गुलजार ने किया. बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश यादव, संतोष यादव, शाहिद सिद्दीकी, भानु प्रताप यादव, बद्री विश्वकर्मा, वरिष्ठ नेता हाजी अलाउद्दीन मंसूरी, मो जब्बार अंसारी, महबूब सिद्दीकी, राजकुमार केसरी, निसार अहमद, आलोक कुमार चौबे, सुबोध कुमार सिंह, अयूब अली, अकबर खान, सुधीर कुमार, ललन यादव, जितेंद्र यादव, पप्पू यादव, सोनू खान, परमेश्वर महतो, जमील अंसारी, बिरालाल मांझी, सुखदेव महतो, शाहबाज अंसारी मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन जिला प्रधान महासचिव आलोक कुमार चौबे ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है