गिद्दी. भाजपा नेताओं व पंचायत प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को रामगढ़ उपायुक्त को पत्र दिया है. पत्र में कहा गया है कि गिद्दी सी-नयामोड़ सड़क पिछले कई वर्षों से जर्जर है. मांडू विधानसभा क्षेत्र की यह अत्यंत महत्वपूर्ण सड़क है. इस सड़क से रोजाना हजारों लोग वाहनों से आवागमन करते हैं. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. इसके कारण कई लोग दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं. बरसात के दिनों में इस सड़क की स्थिति बद से बदतर हो जाती है. पत्र में कहा गया कि 13 अक्तूबर 2023 व 16 जुलाई 2024 को तत्कालीन उपायुक्त को सड़क निर्माण के लिए आवेदन दिया गया था, लेकिन इस पर कोई पहल नहीं हुई. इसके विरोध में 28 अगस्त 2024 को ग्रामीणों ने गिद्दी सी नयामोड़ सड़क को जाम किया था. उस दौरान रामगढ़ के तत्कालीन डीडीसी रॉबिन टोप्पो व पथ निर्माण विभाग के अभियंता सड़क जाम स्थल पर पहुंचे थे. उनलोगों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि इस सड़क का निर्माण कार्य जल्द से जल्द किया जायेगा. इसकी कागजी प्रक्रिया चल रही है. हैरत की बात यह है कि एक वर्ष बीत गया है, लेकिन सड़क की स्थिति जस का तस है. पत्र में चेतावनी दी गयी है कि सड़क मरम्मत का कार्य 15 दिनों के अंदर शुरू नहीं किया जायेगा, तो बाध्य होकर बेमियादी सड़क को जाम किया जायेगा. पत्र की प्रतिलिपि हजारीबाग सांसद, मांडू विधायक, दर्जा प्राप्त मंत्री, पथ निर्माण विभाग के सचिव को भी दी गयी है. पत्र देने वालों में भाजपा नेता सह जिप सदस्य सर्वेश कुमार सिंह, भाजपा के मांडू प्रखंड अध्यक्ष तोकेश सिंह, बसंत कुमार प्रजापति, राजेंद्र कुमार प्रसाद उर्फ राजू महतो, अशोक कुमार, उमेश प्रकाश सिंह शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है