घाटोटांड़. ग्रामीण बेरोजगार युवकों को रोजगार देने को मांग को लेकर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के सदस्य पिछले चार दिन से टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के डीएमसी गेट के समक्ष धरना दे रहे हैं. धरना में बैठे ग्रामीण युवकों ने कहा कि टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी टाटा हिटाची को पिछले दिन ज्ञापन देकर रोजगार की मांग की गयी थी. अभी तक इस पर कंपनी ने कोई पहल नहीं की. अगर प्रबंधन जल्द इस मामले का समाधान नहीं करेगा, तो आंदोलन किया जायेगा. धरना में सतेंद्र कुमार, भागीरथ महतो, अनिल कुमार महतो, निखिल कुमार, नरेश कुमार, धनेश्वर गंझू, दिनेश गंझू, सुनील गंझू शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है