24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

..रोटरी रामगढ़ सिटी का आठवां पदस्थापना समारोह संपन्न

रोटरी रामगढ़ सिटी का आठवां पदस्थापना समारोह का आयोजन सोमवार को होटल ला मैरिटल के सभागार में किया गया.

रोटरी का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक सेवा करना : पीडीजे फोटो फाइल 14आर-1- पदस्थापना समारोह में पीडीजी, क्लब के अध्यक्ष व पदाधिकारी. अध्यक्ष आदर्श चौधरी एवं सचिव रोहित पंसारी ने पदभार ग्रहण किया रामगढ़. रोटरी रामगढ़ सिटी का आठवां पदस्थापना समारोह का आयोजन सोमवार को होटल ला मैरिटल के सभागार में किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीडीजी संजीव ठाकुर, रीजनल डायरेक्टर विवेक अग्रवाल, असिस्टेंट गवर्नर धीरज सिंह मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ पदाधिकारियों ने दीप जला कर किया गया. अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया गया. मुख्य अतिथि पीडीजी संजीव ठाकुर ने नव निर्वाचित टीम को शपथ दिलायी. मंच संचालन चार्टर प्रेसिडेंट उमेश राजगढ़िया व निधि चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. नये अध्यक्ष आदर्श चौधरी ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी व पद दिया गया है, उसका निर्वहन पूर्ण निष्ठा से करूंगा. सचिव रोहित पंसारी ने कहा कि इस वर्ष रोटरी रामगढ़ सीटी नई उच्चाइयों को छुयेगा. पीडीजी संजीव ठाकुर ने कहा कि रोटरी का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक सेवा करना है. रोटरी क्लब विगत आठ वर्षों में अपने जिस मुकाम तक पहुंचा है, वो सराहनीय है. असिस्टेंट गवर्नर धीरज सिंह ने रोटरी सिटी द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की. मंच संचालन चार्टर प्रेसिडेंट उमेश राजगढ़िया व निधि चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर रोटरी क्लब ऑफ रांची के अध्यक्ष अमित अग्रवाल, गोविंद मेवाड़, बिमल बुधिया, मुरारी अग्रवाल, अनूप सिंह, पीएन तिवारी, विजय मेवाड़, अनमोल सिंह, मनमोहन सिंह लाम्बा, पवन मार्वा, चैंबर अध्यक्ष मंजीत साहनी, क्लब के पूर्व अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, संदीप अग्रवाल, हरीश चौधरी, रवि अग्रवाल, नेहा अग्रवाल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel