नये सत्र के अध्यक्ष की टीम ने शपथ ग्रहण की, विधायक ममता देवी रोटरी रामगढ़ की बनी ओनेरी मेंबर रामगढ़. गांधी चौक स्थित रमणीक लाल मानिक मेमोरियल रोटरी हॉल में रविवार को रोटरी क्लब रामगढ़ का 64 वां पदस्थापना समारोह मनाया गया. समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी, रोटरी सह जिलापाल धीरज सिंह, संजय अग्रवाल, विजय कुमार, राजेंद्र जैन, निलांजन दत्ता, प्रदीप सिंह, राहुल जैन ने किया. स्वागत भाषण निवर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र जैन व निवर्तमान सचिव निलांजन दत्ता ने प्रतिवेदन पेश किया. निवर्तमान सत्र में अच्छा काम करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया. नये सत्र के अध्यक्ष संजय अग्रवाल की टीम ने शपथ ग्रहण की. उपाध्यक्ष संजय जैन, सचिव विजय कुमार, कोषाध्यक्ष संजय शर्मा, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के राहुल जैन, कमलेश्वर सिंह, निलांजन दत्ता, राजेश मोदी, विजय पोद्दार, प्रदीप सिंह को पिन पहनाया गया. अतिथियों का किया गया स्वागत : क्लब के नये अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि क्लब वर्षों से जो प्रोजेक्ट करते आ रहा है, उसे जारी रखा जायेगा. हम इस परंपरा को जारी रखेंगे. सचिव विजय कुमार अगले कार्यक्रम की जानकारी दी. मौके पर ममता देवी को रोटरी पिन पहना कर रोटरी क्लब, रामगढ़ का ओनेरी मेंबर बनाया गया. संजय कुमार व पलविंदर सिंह को रोटरी पिन पहना कर रोटरी क्लब, रामगढ़ का सदस्य बनाया गया. सह जिलापाल धीरज सिंह ने नये सत्र के पदाधिकारी को शुभकामना दी. मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी ने कहा कि रोटरी क्लब, रामगढ़ लंबे समय से क्षेत्र में सामाजिक सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है. विधायक ममता देवी को टोकन ऑफ लव रोटरी का प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया. मंच संचालन पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह व राहुल जैन ने किया. धन्यवाद ज्ञापन कांता सोबती ने दिया. मौके पर विजय कुमार, डॉ वीके चौधरी, सुरेश पी अग्रवाल, डॉ एके बरेलिया, संतु भाई मानिक, प्रदीप सिंह, विमल बुधिया, मनजीत साहनी, डॉ आलोक रतन चौधरी, पलविंदर सिंह वुडवाल, सुरेश बगड़िया, उत्तम चौधरी, निलांजन दत्ता, कमलेश्वर सिंह, अरुण कुमार राय, बजरंग महतो, पंकज तिवारी, राहुल जैन, राजेंद्र जैन, संजय शर्मा, विजय पोद्दार, देवांशु साहा, संजीव सिंह संजू, परमदीप सिंह कालरा, संजय कुमार, परमजीत सिंह धामी, राजेश मोदी, धीरज सिंह, सुरेश बोंदिया, आनंद हेतमसरिया, संजय जैन, बालकिशन जालान, महेश, नंदकिशोर गुप्ता, संजय अग्रवाल, राजेश कुमार, आशीष दास, डॉ रोहित वर्मा, डॉ आरके झा, दीपक अग्रवाल, विशाल वासुदेवा, गौरी शंकर अग्रवाल, परमजीत सिंह धामी, श्रीकांत गुप्ता, आदर्श चौधरी, देवांशु साहा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है