रजरप्पा. रजरप्पा थाना क्षेत्र के भुचूंगडीह से अवैध रूप से स्लरी का उठाव जारी है. इससे सरकार को प्रतिदिन लाखों के राजस्व का नुकसान हो रहा है. रामगढ़ जिला के सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने अवैध रूप से हो रहे स्लरी उठाव पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने रामगढ़ जिला खनन पदाधिकारी को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यहां पिछले कई दिनों से स्लरी का उठाव हो रहा है. इसकी सूचना सीसीएल रजरप्पा प्रबंधन को भी है. यह स्लरी रजरप्पा वाशरी से ही बह कर गया है. इस मामले में रजरप्पा प्रबंधन अनदेखा कर रहा है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर रजरप्पा महाप्रबंधक से मिल कर इस पर रोक लगाने की मांग की जायेगी. इससे पूर्व, रजरप्पा क्षेत्र के यूनियन प्रतिनिधि ने भी रजरप्पा महाप्रबंधक को आवेदन देकर इस पर रोक लगाने की मांग की है. कहा गया है कि भुचूंगडीह के कुछ लोगों द्वारा न्यायालय का आदेश होने की मनगढ़ंत बात बना कर स्लरी उठाया जा रहा है. न्यायालय के आदेश में कहीं भी स्लरी उठाने और बिक्री का आदेश नहीं दिया गया है. इसके बावजूद एक जगह से स्लरी उठाव कर कुछ दूरी पर इसका भंडारण किया जा रहा है. इसके बाद स्लरी को जेसीबी से ट्रकों में लोड कर अन्यत्र भेजा जा रहा है. ट्रक चालकों को यहां से चालान भी निर्गत किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है