25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्घटना में युवक की मौत, विरोध में परेज-केदला मार्ग जाम

दुर्घटना में युवक की मौत, विरोध में परेज-केदला मार्ग जाम

केदला. वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के बंजी गंझू टोला के समीप रविवार की देर शाम सड़क दुघर्टना में युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने परेज-केदला मार्ग को जाम कर दिया. अगरवा टोला निवासी रामेश्वर गंझू (28 वर्ष) पिता जीवलाल गंझू संडे बाजार से बाइक से घर लौट रहा था. इस दौरान गंझू टोला दु़र्गा मंडप के पास विपरीत दिशा से आ रहे चारपहिया वाहन की चपेट में आ गया. मौके पर ही युवक की उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. इसके कारण सीसीएल की कोयला ट्रांसपोर्टिंग ठप हो गयी. ओपी प्रभारी दीपक कुमार ने घटना स्थल जाकरल मामले की जांच की. समाचार लिखे जाने तक तक शव घटना स्थल पर ही पड़ा था. गोला में कार के धक्के से बच्ची की मौत : गोला. रामगढ़-बोकारो मार्ग स्थित नकटीगढ़ा के समीप कार के धक्के से बाइक सवार बच्ची की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गोला थाना क्षेत्र के महलीडीह निवासी सनम कुमारी (सात वर्ष) पिता इंद्रजीत मुंडा के रूप में की गयी है. बाइक चालक अमित मुंडा, मनन कुमारी (पांच वर्ष) व इंद्रजीत की नानी संजू देवी (45 वर्ष) घायल हो गये. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोला में किया गया. बताया जाता है कि बाइक सवार व्यक्ति रामगढ़ से घर लौट रहा था. इसी बीच, रामगढ़ की ओर जा रही कार (जेएच 05 एआर 9999) ने बाइक को टक्कर मार दी. इससे मौके पर ही बच्ची की मौत हो गयी. हालांकि, ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोला ले जाया गया. यहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. गोला पुलिस ने वाहन को कब्जे में कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel