प्रतिनिधि, गिद्दी मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हुआग पंचायत में दो करोड़ आठ लाख रुपये की लागत से एक साल पहले बनी सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गयी है. सड़क की पिच कई जगहों पर उखड़ गयी है. गड्ढे भी बन गये हैं. ग्रामीण कार्य विभाग को इसकी जानकारी है, लेकिन इस पर कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी जा रही है. इससे ग्रामीणों में नाराजगी है. हजारीबाग ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से हुआग कब्रस्तिान से लेकर पिंडरा भाया दर्रिया तक 2.80 किलोमीटर सड़क बनी है. ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क का निर्माण कार्य जनवरी 2024 में पूरा किया गया है. वर्ष 2024 की पहली बारिश में ही पिंडरा से लेकर दर्रिया टोला के बीच कई जगहों पर सड़क की पिच उखड़ गयी. अब तो सड़क की सूरत पूरी तरह बिगड़ गयी है. ग्रामीणों का कहना कि इसका निर्माण कार्य प्राक्कलन के तहत नहीं हुआ है. कार्य जैसे-तैसे व घटिया ढंग से पूरा किया गया है. मेटल भी ठीक से नहीं बिछाया गया है. इस वजह से सड़क कुछ माह में ही जर्जर हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि जहां-जहां सड़क की पिच उखड़ी है, वहां पर अभिकर्ता ने कुछ माह पहले मेटल व अन्य सामग्री गिरा कर चला गया है. वह मेटल भी अब पानी में बह रहा है. अभिकर्ता को सड़क की मरम्मत करानी होगी : कनीय अभियंता : ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता जागेश्वर उरांव ने कहा कि सड़क जर्जर हो गयी है, तो अभिकर्ता को सड़क की मरम्मत करनी होगी. इसकी मरम्मत नहीं करने पर विभाग उन पर कार्रवाई करेगा. इस योजना का मुख्य उद्देश्य : मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण व सुधार करना है. इससे ग्रामीण इलाकों को बेहतर कनेक्टिविटी दिया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है