गिद्दी. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के बैनर तले रविवार को चुंबा में जनता दरबार सह सदस्यता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में विभिन्न दलों के पवन साहू, सुरेंद्र महतो, दीपक बाबू के नेतृत्व में कई लोगों ने जेएलकेएम की सदस्यता ग्रहण की. सभी का डुमरी विधायक ने स्वागत किया. जेएलकेएम के सुप्रीमो सह डुमरी विधायक जयराम महतो ने कहा कि झारखंडवासियों के सामने आज कई चुनौतियां हैं. सरकारी व निजी कंपनियों में झारखंड के लोगों को नौकरी नहीं मिल रही है. कंपनियों ने नो इंट्री लगा दी है. आने वाले दिनों में जमीन भी नहीं बचेगी. झारखंड के लोगों को अपने हक अधिकार के लिए आगे आना होगा. जनता दरबार में चुंबा फैक्टरी द्वारा फैलाये जा रहे प्रदूषण, जर्जर गिद्दी-नयामोड़ सड़क, गैस पाइप लाइन सहित कई मुद्दों से उन्हें अवगत कराया. डुमरी विधायक ने आश्वासन दिया कि इन मुद्दों को विधानसभा में उठाया जायेगा. इस अवसर पर दीपेंद्र राणा, शक्ति गोप, विपिन यादव, प्रशांत साहू, अभिकांत, शैलेश, आशीष, सूरज, शक्ति, राहुल, प्रीतम, अभिमन्यु, नीलेश, सागर, शिवम, उदय, सोनू, सूरज यादव, सुमित ठाकुर, रिंकू, निवेश, प्रतीक, अंकित, मनीष उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है