गिद्दी. स्वच्छता पखवारा के तहत आदर्श क्षेत्रीय चिकित्सालय, गिद्दी में सोमवार को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस अभियान में चिकित्सालय के चिकित्सक, क्षेत्र के अधिकारी व चिकित्साकर्मियों ने भाग लिया. लोगों ने परिसर में झाड़ू लगा कर स्वच्छता का संदेश दिया. मौके पर अरगड्डा क्षेत्र के अधिकारी मो एफ हक, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जेडआइ खान व नोडल अधिकारी रजत कुमार जायसवाल ने कहा कि स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि हमारी जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए. स्वस्थ समाज की नींव स्वच्छ वातावरण पर ही केंद्रित होता है. उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य अस्पताल परिसर को स्वच्छ बनाना है. अभियान में अरगड्डा क्षेत्र के अधिकारी मनीष कुमार, राजीव कुमार, डॉ संजू यादव, सतीश कुमार चौधरी, कौशिक दत्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है