22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थी कोई अलग नहीं होते : प्राचार्य

सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थी कोई अलग नहीं होते : प्राचार्य

रामगढ़/बरकाकाना. सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थी कोई अलग नहीं होते हैं. सभी विद्यार्थी मेधावी व सर्वगुण होते हैं. समय, धैर्य, लक्ष्य निर्धारित, नियमित और योजनाबद्ध तरीके से पढ़ाई करने के बाद विद्यार्थी मेधावी व अलग बन जाता है. उपरोक्त बातें डीएवी बरकाकाना के प्राचार्य मो मुस्तफा मजिद ने कही. परीक्षा के माहौल में विद्यार्थियों को अधिक टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. विद्यार्थियों के मार्गदर्शन व सलाह को लेकर प्रभात खबर से प्राचार्य ने बातचीत की. उन्होंने कहा कि अधिक का कोई मापदंड नहीं होता है. बच्चों को तनावमुक्त रहना चाहिए. उन्होंने विद्यार्थियों को संतुलित आहार लेने, जंग फूड से दूरी बनाने, ब्लू स्क्रिन, माेबाइल व लैपटॉप के अनावश्यक इस्तेमाल नहीं करने की बात कही. पढ़ाई के दौरान पीने का पानी साथ में रखने तथा उसका इस्तेमाल करने से पानी में मौजूद ऑक्सीजन आपके दिमाग को थकने नहीं देता है. पढ़ाई हमेशा स्टडी टेबल पर बैठ कर करने से अच्छी होती है. 10वीं व 12वीं की परीक्षा के बाद उच्च शिक्षा के लिए विषयों का चयन बिना किसी दबाव में करना महत्वपूर्ण है. कोई भी विषय कमजोर नहीं होता है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को प्रतिदिन कम से कम आधा घंटा ध्यान व व्यायाम करना श्रेयस्कर होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel