रामगढ़. झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका कर्मचारी संघ ने दस सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को समाहरणालय परिसर के समक्ष धरना दिया. धरना के बाद मुख्यमंत्री के नाम पर उपायुक्त को मांग पत्र दिया. मांग पत्र में सेविका को 25 हजार रुपये, सहायिका को 20 हजार रुपये मानदेय देने, पोषण ट्रैक ऐप में सुधार करने, ऑफलाइन कार्य की अनुमति देने, जनवरी 2023 से अप्रैल 2025 तक ऑडिट करा कर मानदेय भुगतान करने, हर माह की दस तारीख तक मानदेय भुगतान करने, पोषाहार की राशि पूर्व की भांति अग्रिम करने व स्थानीय बाजार दर पर पोषाहार की राशि का भुगतान करने, पोषाहार की राशि का बकाया भुगतान करने, गर्मी छुट्टी 25 दिन देने, गैस सिलिंडर भरवाने के लिए राशि का भुगतान करने, बच्चों के लिए बेंच-डेस्क व पोशाक देने की बात कही गयी है. धरना में संजीदा खातून, सरस्वती देवी, प्रेमनाथ विश्वकर्मा, इम्तियाज अहमद, शौकत खान, सुनैना देवी, शफीना खातून, देवकी देवी, किरण देवी, बसंती देवी, बालेश्वरी देवी, कंचन देवी, जैनब खातून, गीता देवी शामिल थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है