25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

.यूनियन नेता एवं मजदूर सकारात्मक रूप अपनायें : महेश

.यूनियन नेता एवं मजदूर सकारात्मक रूप अपनायें : महेश

कुजू. सीसीएल कुजू महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को आरसीएमएस के मजदूर नेता एवं यूनियन के पदाधिकारियों के बीच बैठक हुई. इसमें मजदूर नेता कुमार महेश सिंह को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव बनाने पर यूनियन नेताओं ने उनका स्वागत किया. पवन कुमार सिंह ने उन्हें शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. कुमार महेश सिंह ने कहा कि 50 साल से कोलियरी के मजदूरों की सेवा कर रहे हैं. आगे भी सेवा करते रहेंगे. आरसीएमएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महासचिव ने हमें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे निभाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने सीसीएल के अधिकारियों से कहा कि खदान सीसीएल क्षेत्र का चले, इसके लिए यूनियन के नेता एवं मजदूर हमेशा सकारात्मक रूप अपनाते रहें. कंपनी के अधिकारियों को इस बात पर ध्यान देना होगा कि मजदूरों के हितों की अनदेखी न हो, उनकी समस्याएं सुनी जाये. उन्होंने मजदूरों एवं मजदूर नेताओं से कहा कि कंपनी हित के लिए जो आपको सुविधाएं प्रदान करती है, उसके लिए आपको जिम्मेवारी के साथ काम करना होगा. कंपनी के अधिकारियों को भी यूनियन के सदस्यों एवं मजदूरों की बात सुननी पड़ेगी. कुछ बंद खदानों को खुलवा दिया है. कुछ बंद खदान खुलने की प्रक्रिया के अंतिम चरण में है. बैठक का संचालन आरसीएमयू के यूनिट सचिव रोहन महतो ने किया. बैठक में हेमंत सिंह, रोहन महतो, राजकुमार ठाकुर, सुधीर सिंह, रॉयल मांझी, टीरू मांझी, धमेश्वर सिंह, विजय सिन्हा, इम्तियाज, सोनम देवी, मंजू साह, संजय सिंह, शिखा देवी, जलेश्वर करमाली, अंकित पोद्दार, सुरेश्वर तिवारी, सत्येंद्र नारायण सिंह, सुदेश उरांव, कार्तिक मांझी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel