रामगढ़. रामगढ़ पुलिस केंद्र में शुक्रवार को पुलिस सभा हुई. इसकी अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने की. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव, एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) चंदन वत्स, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक फैजान अहमद उपस्थित थे. पुलिस सभा में पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों ने अपनी समस्याओं को रखा. इस दौरान राज्य सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना में आ रही परेशानियों का समाधान कराने, बाहर से आने वाले पदाधिकारियों के लिए आवास की सुविधा दिलाने, सभी थाना व ओपी में पेयजल व प्रकाश की बेहतर व्यवस्था कराने, पुलिस केंद्र में बैरक के खराब पंखों की मरम्मत कराने, सौर ऊर्जा सिस्टम को चालू कराने, यात्रा भत्ता (टीए) की समय पर निकासी कराने, दुर्घटना में घायल चतुर्थवर्गीय कर्मी पिंटू राम के इलाज के लिए आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की गयी. पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान का निर्देश दिया. उन्होंने थाना प्रभारियों को आमजन व पुलिस कर्मियों के लिए पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा. पुलिस केंद्र में खराब पंखों की शीघ्र मरम्मत कराने व सौर ऊर्जा प्रणाली को चालू कराने की दिशा में त्वरित कार्रवाई करने को कहा. लेखापाल को पुलिस कर्मियों के टीए भुगतान की समयबद्ध प्रक्रिया सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया. एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों से ड्यूटी के दौरान मुस्तैदी, आमजन के साथ बेहतर व्यवहार करने व अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखने की अपील की. पुलिस सभा में सभी पुलिस निरीक्षक, अवर निरीक्षक, सहायक अवर निरीक्षक, हवलदार, आरक्षी, चतुर्थवर्गीय कर्मी सहित पुलिस एसोसिएशन शाखा व मेन्स एसोसिएशन शाखा रामगढ़ के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है