28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सम्मानित किये गये कुशवाहा समाज के बच्चे

सम्मानित किये गये कुशवाहा समाज के बच्चे

रामगढ़. कुशवाहा विकास समिति सह कुशवाहा भवन रामगढ़ ने रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष शिवचंद्र प्रसाद शिवा ने की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल, विशिष्ट अतिथि डॉ महेश कुशवाहा, चतरा के डीटीओ इंदर कुमार थे. मौके पर कुशवाहा समाज के मैट्रिक व इंटर के सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि नंदकिशोर लाल ने कहा कि समाज के सभी प्रतिभावान विद्यार्थी हैं. ऐसे मंच से सम्मानित करने से विद्यार्थियों की प्रतिभा बढ़ती है. ऐसे आयोजन की सराहना करनी चाहिए. डॉ महेश कुशवाहा ने कहा कि सभी बच्चे आने वाले भविष्य के धरोहर हैं. डीटीओ इंदर कुमार ने कहा कि सम्मान समारोह कर बच्चों को सम्मानित करने से उन्हें नयी उर्जा मिली है. संचालन सचिव भीम कुमार कुशवाहा ने किया. मौके पर संतोष कुमार, आनंद कुशवाहा, अनिल कुमार, घनश्याम महतो, तुलसी प्रसाद कुशवाहा, उमेश चंद्रा, बलराम प्रसाद कुशवाहा, रविकांत कुशवाहा, भोलानंद प्रसाद, प्रवीन कुमारी सोनी, नीलम देवी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel