कुजू. अग्रसेन डीएवी पब्लिक स्कूल, भरेचनगर में चल रहे दो दिवसीय क्लस्टर स्तरीय डीएवी राष्ट्रीय खेल संपन्न हो गया. इस दौरान 12 स्कूलों के 200 से अधिक खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी मारकस हेंब्रम और विशिष्ट अतिथि डीएवी पब्लिक स्कूल आरा, कुजू के प्राचार्य आलोक कुमार थे. मुख्य अतिथि ने जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ियों को पदक देकर उनका उत्साह बढ़ाया. उन्होंने कहा कि हमें अपनी शारीरिक शक्ति बनाने के लिए निश्चित रूप से खेल पर ध्यान देना चाहिए. डीएवी बरही के प्रिंसिपल आशुतोष कुमार, डीएवी तोपा के प्रिंसिपल आरके सिन्हा और डीएवी गिद्दी एके प्राचार्य मनप्रिया चटर्जी उपस्थित थे. प्रतियोगिता के दौरान रेफरल अस्पताल भरेचनगर की मेडिकल टीम ने दो दिनों तक निःशुल्क सेवा दी. डीएवी भरेचनगर के प्राचार्य सह सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी जोन एफ निशिकांत कर ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया. उन्होंने कहा कि हम आगे भी इस तरह के आयोजन कराने के लिए तैयार हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं ने अपना अहम योगदान दिया. मंच संचालन विद्यालय के शिक्षक कृष्ण कुमार भट्टाचार्य ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है