28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कल्याण बोर्ड समिति के सदस्यों ने जीएम से की वार्ता

कल्याण बोर्ड समिति के सदस्यों ने जीएम से की वार्ता

गिद्दी. सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ कल्याण बोर्ड समिति सीसीएल के सदस्य रामेश्वर मंडल, अनूप कुमार सिंह, मुकेश कुमार ने मंगलवार को अरगड्डा क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान बोर्ड के सदस्यों ने सिरका वाटर ट्रिटमेंट प्लांट, सिरका वाटर सप्लाई, सामुदायिक भवन, गिद्दी अस्पताल, गिद्दी वर्कशॉप, कैंटीन, रेस्ट शेल्टर, गिद्दी सी में रेस्ट शेल्टर, कैंटीन, सामुदायिक भवन, डिस्पेंसरी, गिद्दी की महिला सीसीएलकर्मी गगनदीप कौर, देवंती देवी के क्वार्टरों का जायजा लिया. महिला कर्मियों ने उन्हें बताया कि बरसात का पानी क्वार्टर में घुस रहा है. इस पर बोर्ड के सदस्यों ने चिंता जतायी. इन सभी मुद्दों को लेकर बोर्ड के सदस्यों ने अरगड्डा महाप्रबंधक से वार्ता की. कहा कि कर्मी के मृत्यु के बाद प्रबंधन द्वारा जो परोपकारी निधि दिया जाता है, वह पूरे क्षेत्र में लगभग 50 मृतक कामगारों के आश्रितों को नहीं दिया गया है. क्षेत्र में प्रबंधन ने चार कामगारों को आरोप पत्र दिया है. उनसभी आरोप पत्रों का निष्पादन जल्द से जल्द करने, प्रमोशन और एसएलपी देने की मांग की. महाप्रबंधक एसके झा ने इन समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर मो एफ हक, गौरव तिवारी, मो यासिर, मनीष अंबष्ट, रंधीर कुमार सिंह, मधुसूदन कुमार सिंह, विश्वनाथ सिंह, मदन कुमार, संजय कुमार सिंह, सूरज गोस्वामी, रवींद्र कुमार पंडित, सुनील कुमार, चंद्रशेखर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel