25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समर कैंप में बच्चों को दिया गया खेलों का बुनियादी प्रशिक्षण

समर कैंप में बच्चों को दिया गया खेलों का बुनियादी प्रशिक्षण

घाटोटांड. टाटा स्टील स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स व जयहिंद विद्या निकेतन स्कूल, सोनडीहा में 17 मई से पांच जून तक आयोजित समर कैंप गुरुवार को संपन्न हो गया. इसमें वेस्ट बोकारो सहित व ग्रामीण क्षेत्रों के 500 बच्चे शामिल हुए. इसमें बच्चों को विभिन्न खेलों का बुनियादी प्रशिक्षण दिया गया. कैंप को सफल बनाने में प्रशिक्षकों व योग प्रशिक्षक की अहम भूमिका रही. मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षकों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया. समर कैंप में टाटा मेन हॉस्पिटल वेस्ट बोकारो के सीनियर रजिस्ट्रार डॉ विजय कुमार ने लाइफस्टाइल मैनेजमेंट पर विशेष सत्र का आयोजन किया. तीरंदाजी प्रतियोगिता के तहत आयोजित वाटर बलून शूटिंग में 11 वर्षीय रिया कुमारी ने शानदार प्रदर्शन किया. योग सत्र के दौरान दो बालिकाओं ने वृक्षासन में एक घंटे से अधिक समय तक स्थिर खड़े रह कर नया रिकॉर्ड बनाया. 150 बालिकाओं को पर्सनालिटी डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी गयी. योग सत्र का नेतृत्व योग प्रशिक्षक महेश धोबी ने किया. टाटा डीएवी स्कूल, चैनपुर के छात्र प्रतीक राज अनुशासित प्रतिभागी के रूप में सम्मानित किये गये. फुटबॉल व हैंडबॉल के लिए 20-20 बालिकाओं की टीम का गठन किया गया. विभिन्न खेलों में प्रतिभागियों के प्रदर्शन के बाद फुटबॉल, एथलेटिक्स व तीरंदाजी में कौशल विकास के लिए 31 बालक-बालिकाओं का चयन फीडर सेंटर के लिए किया गया है. समापन समारोह के मुख्य अतिथि डिवीजन के महाप्रबंधक अनुराग दीक्षित ने कैंप में शामिल सभी प्रतिभागियों सहित प्रशिक्षकों को प्रोत्साहित किया. मौके पर डिवीजन के चीफ सीइपी राजेश कुमार, हेड एडमिनिस्ट्रेशन दीपक श्रीवास्तव, मुकेश कुमार प्रसाद, कमलेश कुमार, आदित्य कुमार सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel