रामगढ़. रामगढ़ सर्किट हाउस के सभागार में रामगढ़ जिला भू संपत्ति संपदा समिति की बैठक मंगलवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता भू-संपत्ति संपदा समिति के संयोजक सह झारखंड प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने की. बैठक में रामगढ़ जिला में कांग्रेस कार्यालय के लिए जमीन की उपलब्धता व कांग्रेस कार्यालय के निर्माण पर चर्चा की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला स्तर पर ट्रस्ट का निर्माण शीघ्र करना है. बैठक में समिति ने कांग्रेस समर्थकों एवं शुभचिंतकों से कांग्रेस कार्यालय के निर्माण के लिए भूमि दान देने की अपील की. अगली बैठक 12 जून को परिसदन के सभागार में पूर्वाह्न 11:00 बजे से होगी. बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान ने किया. धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारी अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी ने किया. बैठक में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, बलजीत सिंह बेदी, सीपी संतन, धर्मराज राम, खोगेंद्र साव, जमुना साव, राजकुमार यादव, तारीख अनवर, संजय साव, सज्जाद खान, राजेंद्रनाथ चौधरी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है