कुजू. श्रमिक संगठन भारतीय मजदूर संघ का स्थापना दिवस बुधवार को कुजू नया मोड़ व तोपा परियोजना में मनाया गया. नयामोड़ में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संघ प्रचारक रंजीत सिन्हा ने कहा कि केवल भारतीय मजदूर संघ ही ऐसा श्रमिक संगठन है, जो नि:स्वार्थ भाव से श्रमिक के हितों के लिए काम करता है. यह संगठन राष्ट्र को सर्वोपरि मानता है. यह राष्ट्रवादी श्रमिक संगठन है. भारतीय मजदूर संघ रीति-नीति एवं सिद्धांतों के कारण ही वर्तमान में विश्व का नंबर एक संगठन है. तोपा में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष निर्गुण महतो ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ की स्थापना 23 जुलाई 1955 को भोपाल में हुई थी. कुजू क्षेत्रीय सचिव रतन प्रसाद साहू ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ सदा मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहता है. इसके बाद कर्मचारियों के बीच मिठाई का वितरण किया गया. मौके पर दीपक कुमार, कौलेश्वर राम, प्रेम प्रसाद, मैनेजर चंद्रा, मनोज सिंह, गोविंद महतो, विपिन सिंह, मोहन महतो, सुशील कुमार, पीके सेन, धनंजय मिश्रा, शशि कुमार, अशोक चौबे, ओमनाथ प्रसाद, मंगलदेव महतो, कौलेश्वर राम, नागेश्वर करमाली, पानो देवी, मनोज प्रसाद, सीताराम, जयधन राम, रेखा कुमारी, सरस्वती देवी, सोनिया देवी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है