24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोल इंडिया में कर्मचारियों की घटती संख्या चिंता का विषय : के लक्ष्मा रेड्डी

कोल इंडिया में कर्मचारियों की घटती संख्या चिंता का विषय : के लक्ष्मा रेड्डी

रजरप्पा में सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ की बैठक, 20 लोगों ने ली भामसं की सदस्यता :::: बैठक में भविष्य की नीति, मांग एवं आंदोलन की रूपरेखा तैयार रजरप्पा. रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित ऑफिसर्स क्लब में रविवार को भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ की बैठक हुई. इसमें सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भारतीय मजदूर संघ के कोयला उद्योग प्रभारी सह जेबीसीसीआइ सदस्य के लक्ष्मा रेड्डी एवं विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के अध्यक्ष संजय कुमार चौधरी, भामसं के झारखंड प्रदेश महामंत्री राजीव रंजन सिंह, सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष निर्गुण महतो, महामंत्री शशिभूषण सिंह ने किया. मुख्य अतिथि श्री रेड्डी ने कहा कि कोल इंडिया में नियमित कर्मचारियों की घटती संख्या चिंता का विषय है. कोयला उद्योग में ठेका प्रथा, एमडीओ, कोल इंडिया की नीति कोयला कामगारों के लिए घातक है. ठेका मजदूरों का शोषण किया जा रहा है. इसके लिए भारतीय मजदूर संघ गंभीर है. नियमित कर्मचारियों से उत्पादन में कम से कम 50 फीसदी सहभागिता होनी चाहिए. भारतीय मजदूर संघ के स्थापना दिवस 23 जुलाई से लेकर विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर तक कोयला कामगारों के मुद्दों को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जायेगा. श्री रेड्डी ने कोयला कामगारों के हित में भारतीय मजदूर संघ द्वारा किये गये कार्य एवं भविष्य की नीति, मांग एवं आंदोलन की रूपरेखा को कार्यकर्ताओं के बीच रखा. अध्यक्ष श्री चौधरी सहित कई ने कार्यक्रम को संबोधित किया. बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष सह सीसीएल सुरक्षा समिति सदस्य विशाल कुमार, ने की. संचालन क्षेत्रीय सचिव अनिल प्रसाद व धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय अध्यक्ष राकेश रोशन ने किया. मौके पर झलकू महतो, मनीष पांडेय, उमेश महतो, राजकिशोर प्रामाणिक, चंद्रशेखर सिंह, जयदीप सिंह, भगीरथ मंडल, सतेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, अजहरुद्दीन, विनोद कुमार, शंकर चौधरी, विकास कुमार, निशा शर्मा, शंकर, गोपाल, गुलाम, नासिर, रमेश महतो अमान यादव, उमेश, नारायण, सुरेश मौजूद थे. लोगों ने भामसं की सदस्यता ली : कार्यक्रम के दौरान अन्य संगठनों को छोड़ कर 20 लोगों ने भारतीय मजदूर संघ की सदस्यता ली. इसमें लक्ष्मी मिश्रा, पैरो देवी, सोनिया कुमारी, महेंद्र कुमार, अमन, संतोष कुमार, पवन महली, नासिर, उमेश, हरेंद्र, उपेंद्र का स्वागत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel