भदानीनगर. रामगढ़ जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में गुरुवार को आइएजी ग्राउंड में रामगढ़ ए डिवीजन फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ. इसका उद्घाटन मुखिया आनंद दुबे, पूर्व जिप सदस्य दर्शन गंझू, संघ के सचिव मुस्तफा आजाद, सह सचिव आजाद अंसारी ने किया. उद्घाटन मैच भदानीनगर चौकियाटांड़ के सन्मार्ग स्टील व पवन इलेवन रामगढ़ के बीच हुआ. इसमें सन्मार्ग स्टील की टीम 1-0 गोल से विजयी रही. इस अवसर पर अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. कहा कि फुटबॉल के लिए आइएजी ग्राउंड बेहतर है. ग्लास फैक्ट्री के समय इसकी देखभाल पर विशेष ध्यान दिया जाता था. पिछले आठ वर्षों से यहां यह फुटबॉल टूर्नामेंट हो रहा है. मैच में रेफरी गंगेश्वर महतो, निशा, सुरेश रविदास थे. मौके पर राजेश मंडल, हाशिम अंसारी उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में कमलेश बेदिया, दिलीप बेदिया, रवींद्र बेदिया, मनोज गंझू, अब्दुल कादिर, परवेज आलम, सूरज बेदिया, धर्मेंद्र बेदिया, शेरा मुंडा सक्रिय हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है