मगनपुर. गोला प्रखंड क्षेत्र के बाघाकुदर गांव में सरहुल महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान पहान ने सरना स्थल में आदिवासी रीति-रिवाज से पूजा-अर्चना कर लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने महोत्सव का उद्घाटन किया. श्री जायसवाल ने कहा कि सरहुल प्रकृति का उपासना का पर्व है. यह हमें प्रकृति से जुड़ने का संदेश देता है. प्रकृति की पूजा से ही जीवन की रक्षा होती है. अपने राज्य के जल, जंगल और जमीन को बचाने में सभी लोग अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि प्रकृति का महापर्व सरहुल आप सबों के जीवन में नयी ऊर्जा और उमंग लाये और धरती माता का आशीर्वाद से सबों के जीवन में खुशहाली आये. लोगों ने ढोल मांदर की थाप पर पारंपरिक नृत्य किया. मौके पर प्रीतम झा, बिक्की कुमार महतो, सूरज वर्मा, सुरेंद्र करमाली, दीपक मुंडा, महेंद्र मुंडा, राजेश करमाली, नरेश मुंडा, परमेश्वर मुंडा, नरेश मुंडा, दिनेश मुंडा, लोहा सिंह मुंडा, प्रकाश मुंडा, उमेश मुंडा, सिकंदर मुंडा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है