25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीतने पर सरकार से मिलेगी मदद : उप निदेशक

राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीतने पर सरकार से मिलेगी मदद : उप निदेशक

रामगढ़. झारखंड के खेलकूद एवं युवा कार्य उप निदेशक राजेश कुमार ने रविवार को टेंपल ऑफ वॉरियर्स, रामगढ़ का दौरा किया. उन्होंने राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने वाले कराटेकारों से मुलाकात की. इसके बाद खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें उप निदेशक राजेश कुमार ने कराटे खिलाड़ियों से कहा कि उत्तराखंड में जून में राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. कराटे न केवल शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूती प्रदान करता है, बल्कि यह अनुशासन, आत्मविश्वास व नेतृत्व जैसे गुणों को भी विकसित करता है. उन्होंने शिक्षा और खेल के बीच संतुलन के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि कराटे के नियमित अभ्यास से खिलाड़ी अपनी शारीरिक क्षमता के साथ अपने कैरियर को भी आकार दे सकते हैं. उन्होंने खिलाड़ियों को खेल में कैरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने सेन्सेई शशि पांडेय के कार्यों की प्रशंसा की. उनकी मेहनत के कारण ही रामगढ़ के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं. उन्होंने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पदक जीतने पर सरकार से पुरस्कार व सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. विशिष्ट अतिथि जिला बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार ने कहा कि आत्मविश्वास के साथ काम करने से उन्हें सफलता निश्चित प्राप्त होती है. राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चयनित खिलाड़ी जैसे काशवी मेहता, सार्थक पांडेय, रक्षा रानी, इशा उमंग कश्यप, सलोनी कुमारी, शालिनी, तेजस दीप सिंह, आदित्य सिन्हा, आर्या प्रगति, प्रेरणा उपस्थित थे. इस अवसर पर शशि पांडेय ने खेल उप निदेशक का स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel