रामगढ़. अखिल भारतीय क्षत्रिय महिला महासभा के तत्वावधान में होटल शिवम इन में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव की शुरुआत मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी, विशिष्ट अतिथि क्षत्रिय महासभा की झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मनीषा सिंह, उपाध्यक्ष रीना सिंह, सचिव सुमन सिंह, संरक्षक रेणु सिंह, रामगढ़ जिलाध्यक्ष सुधा सिंह, सचिव प्रतिमा सिंह ने की. विधायक ममता देवी ने कहा कि सावन का महीना प्रकृति को खूबसूरत बनाता है. सावन महोत्सव भारतीय लोक परंपरा, संस्कृति, आस्था व रिश्तों को भी संजीवनी देता है. यह महोत्सव हमें परिवार व समाज को जोड़ना सिखाता है. अखिल भारतीय क्षत्रिय महिला महासभा की महिलाओं ने नृत्य प्रस्तुत किया. महिलाओं के बीच म्यूजिकल डांस व डांस प्रतियोगिता भी हुई. मौके पर रूना सिंह, प्रमिला सिंह, रेणु सिंह, नीतू सिंह, माधुरी सिंह, मधु सिंह, वैशाली सिंह, ममता सिंह, रिंकी सिंह, करुणा सिंह, पदम सिंह, रूबी सिंह, काजल सिंह, शैल सिंह मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है