मेले के आयोजन को लेकर भुरकुंडा थाना में आज होगी बैठक.
भुरकुंडा. भुरकुंडा थाना मैदान में पिछले 10-12 वर्षों से लगने वाले श्रावणी मेला पर इस वर्ष संकट बढ़ गया है. मेला लगाने के लिए तीन पक्ष श्रावणी मेला समिति, विस्थापित समिति व थाना मैदान बचाओ समिति आमने-सामने आ गये हैं. तीनों पक्षों ने पुलिस-प्रशासन व सीसीएल प्रबंधन से मेला लगाने का परमिशन मांगा था. इसमें वर्षों से मेला लगा रहे श्रावणी मेला समिति को प्रशासन व सीसीएल प्रबंधन से परमिशन मिला. इसके बाद यहां मेला लगाने की प्रक्रिया शुरू हुई. इसी बीच, रविवार को अन्य दो पक्ष मेला स्थल थाना मैदान में पहुंच गये. विस्थापित समिति तो हल लगा हुआ ट्रैक्टर लेकर पहुंची थी. इस समिति का दावा है कि यह मैदान उनकी रैयती जमीन है. इस मैदान पर मेला लगाने का पहला हक उनका है. किसी दूसरे को अपनी जमीन पर मेला लगाने नहीं देंगे. समिति की मंशा विरोधस्वरूप मैदान को जोत देने की थी. इसकी सूचना मिलने पर भुरकुंडा थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता दल-बल के साथ मैदान पहुंचे. समिति को ऐसा करने से रोका. बताया कि श्रावणी मेला समिति को एसडीओ व सीसीएल की ओर से बकायदा परमिशन मिला है. मौके पर मौजूद विस्थापित समिति के लोगों ने कहा कि उनकी जमीन पर किसी दूसरे को मेला लगाने नहीं देंगे. इस पर थाना प्रभारी ने थाना मैदान का एनओसी देनेवाले सीसीएल प्रबंधन व समिति को जमीन के कागजात के साथ सोमवार को सुबह 11 बजे थाना बुलाया है. पुलिस ने श्रावणी मेला समिति व थाना मैदान बचाओ समिति के लोगों को भी बैठक में बुलाया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मेला यहां के लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ है. उनका पूरा प्रयास होगा कि मेला शांतिपूर्वक लग सके.
विस्थापितों की बैठक में नयी कमेटी बनाने की मांग : थाना मैदान में स्थानीय लोगों व विस्थापितों की संयुक्त बैठक हुई. अध्यक्षता पूर्व पार्षद झरी मुंडा ने की. बैठक में भुरकुंडा मुखिया अजय पासवान व जवाहर नगर के पूर्व मुखिया प्रदीप मांझी उपस्थित थे. बैठक में विस्थापितों व स्थानीय लोगों को दरकिनार कर श्रावणी मेला समिति को मेला लगाने का परमिशन देने का विरोध किया गया. कहा गया कि मेला से होनेवाली आय का बंदरबांट किया जाता है. हमलोग मेले की आय से भुरकुंडा की धरोहर थाना मैदान का सुंदरीकरण कराना चाहते हैं. लोगों ने मेला के लिए नयी कमेटी बनाने व डाक के माध्यम से मेला के लिए बोली लगाने की मांग की, ताकि होनेवाली आय सही दिशा में खर्च हो सके. बैठक में रंजीत बेसरा, राणा सिंह, संतोष मांझी, अनिल एक्का, हरिचरण करमाली, सुखदेव उरांव, राजेश महतो, राजेंद्र मुंडा, लक्की राणा, नरेंद्र बेदिया, संतोष उरांव, रोहित मुंडा, छोटू, यदुनाथ प्रसाद,पंकज कुमार खरवार, राहुल यादव, श्रवण कुमार, रोहित कुमार, अरविंद कुमार, सुमित कुमार शामिल थे.
श्रावणी मेला समिति ने प्रबुद्धजनों के साथ की बैठक : श्रावणी मेला समिति ने क्षेत्र की मंदिर समितियों व स्थानीय लोगों के साथ बैठक की. अध्यक्षता भुरकुंडा मुखिया अजय पासवान ने की. बैठक में लोगों ने कहा कि श्रावणी मेला धार्मिक आस्था से जुड़ा है, लेकिन इस बार मेला आयोजन में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है, जो उचित नहीं है. समिति ने विधिवत प्रबंधन व प्रशासन से मेला का परमिशन लिया है. बैठक में सभी लोगों से शांतिपूर्ण मेला संचालन में सहयोग करने की अपील की गयी. मुखिया अजय पासवान व पूर्व मुखिया प्रदीप मांझी ने कहा मेला से होनेवाली आय से समितियों को सहयोग राशि दी जायेगी. शेष राशि मैदान के विकास में खर्च किया जायेगा. बैठक में मुकेश राउत, विनय सिंह चौहान, चमन लाल, जगतार सिंह, श्रीनिवास अग्रवाल, उदय सोनी, बबलू ठाकुर, राजेश सोनी, रोशन पासवान, किशुन नायक, बिहारी मांझी, संतन सिंह उपस्थित थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है