रजरप्पा. सीसीएल रजरप्पा प्रबंधन ने गोला थाना क्षेत्र के खोखा निवासी स्व रवींद्र महतो के दोनों बच्चों का नामांकन सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा प्रोजेक्ट में कराया है. रजरप्पा थाना क्षेत्र के भुचूंगडीह गांव स्थित अवैध खदान में लगी आग को बुझाने के दौरान 20 मई को मजदूर खोखा निवासी रवींद्र महतो खदान में समा गया था. इससे परिजनों के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. घटना के दूसरे दिन परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर हंगामा और प्रदर्शन किया था. यहां संवेदक ने 5.50 लाख मुआवजा देने एवं सीसीएल रजरप्पा प्रबंधन ने दोनों बच्चों की बारहवीं तक की पढ़ाई कराने की बात कही थी. सांसद मनीष जायसवाल ने रजरप्पा के महाप्रबंधक को पत्र लिख कर दोनों बच्चों का नामांकन कराने, साइकिल, यूनिफॉर्म, स्कूल बैग देने की अनुशंसा की थी. रामगढ़ जिला के सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल एवं सीसीएल रजरप्पा के सीएसआर पदाधिकारी आशीष झा ने दोनों बच्चों का नामांकन कराया. स्व रवींद्र की पुत्री सिद्धि कुमारी का कक्षा छह एवं पुत्र सिद्धार्थ कुमार का कक्षा तीन में नामांकन कराया गया. मौके पर प्राचार्य उमेश प्रसाद, मीरा देवी, भाजपा गोला मंडल महामंत्री रवि हाजरा, सूरज वर्मा, सुलेखा देवी, दीपक करमाली, अनिता देवी, ऋतिक करमाली, प्रवीण कुमार महतो, दशरथ महतो मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है