22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरका-सयाल जीएम ऑफिस के समक्ष सीटू का प्रदर्शन

बरका-सयाल जीएम ऑफिस के समक्ष सीटू का प्रदर्शन

प्रतिनिधि, उरीमारी

सीटू से संबद्ध यूनियनों ने शनिवार को सीसीएल बरका-सयाल जीएम ऑफिस के समक्ष प्रदर्शन किया. अध्यक्षता वासुदेव साव ने की. मुख्य अतिथि सीटू झारखंड अध्यक्ष मिथिलेश सिंह व आरपी सिंह चंदेल उपस्थित थे. प्रदर्शन के बाद प्रबंधन को आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. इसमें बरका-सयाल के मजदूरों के एरियर में कटौती की जांच कर उसका भुगतान करने, मजदूरों का हेल्थ कार्ड बनाने, कैटेगरी वन व थ्री के मजदूरों को प्रमोशन देने, पानी की समस्या को दूर करने, एरिया के सभी फिल्टर प्लांट व पतरातू पाइप लाइन को ठीक करने, सेवानिवृत्त कर्मियों को एक माह के अंदर सभी तरह का भुगतान करने, सिविल वर्क व इएंडएम का कार्य नियमित करने, वेलफेयर कमेटी द्वारा जांच के बाद ही बिल का भुगतान करने, उरीमारी, बिरसा, सयाल व न्यू बिरसा के विस्थापितों को नौकरी, मुआवजा व पहचान पत्र देने, एरिया के सभी आउटसोर्सिंग कंपनियों में 75 प्रतिशत रोजगार स्थानीय लोगों को देने की मांग की गयी है. मुख्य अतिथि मिथिलेश सिंह ने कहा कि प्रबंधन मनमानी कर रहा है. यदि मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं हुई, तो आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा. प्रदर्शन में अर्जुन सिंह, रामनरेश सिंह, संजय शर्मा, सुरेश प्रसाद, महावीर प्रसाद, राजेश सिंह, उदय मालाकार, सुशील सिंह, अशोक वशिष्ठ, चंदन कुमार, अखिलेश प्रसाद, नागेंद्र कुमार, महेंद्र सिंह, जगरनाथ पासवान, आजाद भुइयां, गोपाल यादव, किरण सिंह, रवींद्र पासवान, रवींद्र विश्वकर्मा, राकेश कुमार, पिंटू गिरि, गोविंद कुमार, मुन्ना अंसारी, दशरथ सिंह, सुशील पासवान, निरंजन पटेल, मंगल हांसदा, मनोज पांडेय, कार्तिक राम, बृजनंदन पासवान, सुनील पासवान, हेमलाल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel